मथुरा। 06 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जनपद में विकास खण्ड़वार विशेष शिविरों के माध्यम से सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विधान सभावार, विकास खण्ड़ छाता, विकास खण्ड़ मांट एवं विकास खण्ड़ गोवर्धन में सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड़ छाता में मा0 मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जीे द्वारा 52 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 39 एमआरकिट, 42 व्हील चेयर, 13 ब्रेल किट, 30 श्रवन यंत्र, 13 स्मार्ट केन का निःशुल्क वितरण किया गया।विकास खण्ड़ मांट में मा0 विधायक राजेश चौधरी जी द्वारा 43 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 63 एमआरकिट, 53 व्हील चेयर, 10 ब्रेल किट, 47 श्रवन यंत्र, 10 स्मार्ट केन तथा विकास खण्ड़ गोवर्धन में विधायक मेघश्याम सिंह जी द्वारा 15 ट्राईसाईकिल, 22 एमआरकिट, 18 व्हील चेयर, 04 ब्रेल किट, 10 श्रवन यंत्र, 04 स्मार्ट केन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चयनित पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क वितरण किया गया।
जनपद में आयोजित विधान सभावार आयोजित शिविरों में कुल 110 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 124 एमआरकिट, 113 व्हील चेयर, 27 ब्रेल किट, 87 श्रवन यंत्र, 27 स्मार्ट केन कुल 488 उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित खण्ड़ विकास अधिकारी, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), विशेष शिक्षक (बेसिक शिक्षा विभाग) एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती विजय लक्ष्मी मौर्या के साथ साथ अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।