फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर विनीता गुप्ता के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी छात्राओं के दो समूह बनाए गए। एक समूह की छात्रा को प्रश्न करना था और दूसरे समूह की छात्रा को उसका उत्तर देना था। प्रश्न शिक्षा में नवाचार एवं नए आयामों को लेकर थे। इस प्रतियोगिता में टीम अ विजयी रही। इस प्रश्नोत्तरी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षा की तैयारी कराना था जिससे छात्रों में स्वाध्याय एवं आत्मविश्वास विकसित हो। वहीं मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रतियोगिता में सभी छात्राओं को चार मनोवैज्ञानिक परीक्षणों में से एक परीक्षण करने को दिया गया एवं उससे संबंधित प्रश्नों का समावेश किया गया सभी छात्राओं ने कुशलतापूर्वक उत्तर दिए एवं बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा शास्त्र विषय की सभी प्रवक्ताओं श्रीमती श्वेता राय ,डॉक्टर शारदा सिंह एवं श्रीमती किरण सिंह उपस्थित थे। सभी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया।
Home » मुख्य समाचार » दाऊदयाल महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण प्रतियोगिता सम्पन्न