फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फिरोजाबाद द्वारा गेट मीटिंगों का आयोजन करते हुये पुरानी पेंषन की मांग तथा एनपीएस का विरोध प्रकट किया। कर्मचारियों द्वारा विकास भवन दबरई पर एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रकट किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने एक अप्रैल 2004 को लागू एनपीएस का जोरदारी के साथ विरोध किया।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद षर्मा ने बताया कि उनका संगठन सभी विभागों में जाकर गेट मीटिंगों के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक करने का कार्य करेगा। संचालन चतुर्थ कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाष कुषवाह ने किया। गेट मीटिंग में विषेष रूप से धनराज कुमार, नरेंद्र षर्मा, राजीव कुमार यादव, पंकज करौतिया, गौरव कुमार, आनंद कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार, संजय कुमार, राकेष कुमार, उपदेष कुमार, रमेष चंद्र षाक्य, योगेष यादव आदि मौजूद रहे।