फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। मौके पर सौ शिकायतें आयीं जिनमें 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
तहसील टूण्डला के सभाकक्ष में डीएम रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 100 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी व तहसीदार टूण्डला को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर स्थायी रूप से गुणवत्तापूर्ण किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसएसपी आशीष तिवारी, डी एफ ओ विकास नायक, उपजिलाधिकारी टूण्डला, तहसीलदार, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी टूंडला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।