फिरोजाबाद। बीएसएस हाईटेक पब्लिक स्कूल का 12 वां वार्षिकोत्सव नगर के रामचंद्र पालीवाल हॉल में धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में बच्चो ने जमकर धमाल मचाया। वहीं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी कमलेश कुमार ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन बच्चो द्वारा बृज की होली प्रस्तुत कर किया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग की न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनम चतुर्वेदी एवं सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाऐं निखर कर सामने आती है। कार्यक्रम का संचालन काजल एवं सरोज राठौर ने किया। इस दौरान बीएसएस हाईटेक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि शर्मा, प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, शिक्षिका आरती, सुजाता, करिश्मा, अरशा, निशा, संगीता, माधुरी एवं बबलू आदि मौजूद रहे।