मथुरा। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा के निर्देशन में आंगनबाड़ी संचालिका और बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। सीडीपीओ ने नॉर्मल स्कूल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमवार को बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़े का आयोजन कस्बा के सौंख अड्डे स्थित नॉर्मल स्कूल में किया गया। आंगनबाड़ी महिलाओं और बच्चों ने कस्बा में रैली निकालकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया। सीडीपीओ पूर्णिमा पांडे ने बताया गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिया जाता है। गर्भवती महिलाएं अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों से सरकार से मिलने वाले आहार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि संबंधित चिकित्सकों के परामर्श पर प्रोटीन युक्त सब्जियां, खास कर हरी सब्जियों का प्रयोग करें। मोटा अनाज ऐसे समय में उपयोगी होता है। सुनीता अवस्थी, आशा मिश्रा, रूपा, नेहा सोलंकी, रेनू कुंतल, अंजू, मछला, सपना, सुनीता, कृष्णा, रेखा, मोहरवती, राधा, अंशु अग्रवाल, ब्रजेश, भगवती देवी आदि कार्यकत्री उपस्थित थीं।