मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रहित, समाज हित में रक्त दान सर्वश्रेष्ठ कार्य है। शिविर हेतु लगभग 200 रक्त दाताओं ने नाम पंजीकृत कराएं। रक्तदान के लिए संकल्पित सभी रक्तदाता छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर में पधारे विशिष्ट अतिथि – सर्व श्री हर स्वरूप गौतम, डा अमर सिंह धारीवाल, डॉ पल्लवी सिंह, स्काउट कमिश्नर निखिल अग्रवाल, प्रोफेसर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पुनीत सिंह, डॉ पूनम कुलश्रेष्ठ, डा नवीन गुप्ता छात्राओं की भूरी -भूरी प्रशंसा की। रवींद्र बंसल के निर्देशन में-रक्त मित्र फाउंडेशन एवं कल्याण बैंक द्वारा उपरोक्त रक्तदान शिविर की सभी उत्तम व्यवस्था की गयी। रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को निशुल्क हेलमेट, प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड, फ्रूट एवं जूस प्रदान किया गया। श्री अरविन्द सोसाइटी, श्री चित्रगुप्त वेलफेयर सोसाइटी इस महाअभियान की सहभागी रही। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मल वर्मा, संयोजक डॉ आरती पाठक, डा मनोरमा कौशिक, डा सरिता, डा डिम्पल, नूतन जी, मांडवी जी, चंचल जी, दीक्षा, हिना, कनिका, शालनी शायमा, काजल, मोनिका, विट्ठल पाराशर, दामोदर घोष,की भूमिका प्रमुख रही।