Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाडी घर घर जाकर बताएंगी मोटे अनाज के फायदे

आंगनबाडी घर घर जाकर बताएंगी मोटे अनाज के फायदे

♦ मोटा अनाज से लड़ी जाएगी कुपोषण के खिलाफ लडाई
मथुरा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त आंगनबाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि मोटे अनाज से संबंधित जानकारी सिर्फ उन तक सीमित न रहे अपितु उनके माध्यम से पूरे जनपद के हर तबके तक पहुंचे। जिलाधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए की घर घर जाकर लोगो को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करें, उन्हें मोटे अनाज के फायदे बताए और उसे सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करे। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। मोटा अनाज कुपोषण की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाता है, इसलिए इसका उपयोग करना बहुत जरूर है, हम सभी की थाली में मोटा अनाज जरूर होना चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज के सेवन के लिए जागरूकता अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है। पूरा विश्व वर्ष 2023 को मिलेट ईयर के रूप में मना रहा है जो हमारे लिए एक गौरव का विषय है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे और कक्षा एक के अधिकाधिक छात्र छात्राओं का नामांकन करवाना सुनिश्चित करें। आपका प्रयास बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2023 आयोजन 20 मार्च से तीन अप्रैल तक हुआ जिसके अंतर्गत तीन मुख्य बिंदु सम्मिलित किए गए हैं। जिसमें मोटे अनाज को प्रोत्साहन, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा एवं सक्षम आंगनबाड़ी सम्मिलित है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान समस्त बाल विकास परियोजनाओं में पोषण रेसिपी कंपटीशन व पोषण प्रश्नोत्तरी कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक परियोजना से चुनी गई दो दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पोषण क्विज का संचालन सीडीपीओ फरह छवि शर्मा द्वारा किया गया, जिसके दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उनके कार्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं मोटा अनाज के संबंध में सवाल पूछे गए। पोषण रेसिपी कंपटीशन के अंतर्गत कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजन प्रस्तुत किए गए। पोषण प्रश्नोत्तरी की विजेता प्रथम स्थान पर बलदेव परियोजना रही व द्वितीय और तृतीय स्थान पर फरह और मथुरा ग्रामीण परियोजना रही। वही पोषण रेसिपी कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान पर बलदेव परियोजना रही व द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः राया और फरह रही। इसी तरह महावन की बाल विकास टीम द्वारा पोषण पखवाड़ा नाटक का मंचन किया गया। साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा चार महिलाओं की गोदभराई भी की गई। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास आधिकारी मनीष मीना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, जिला पंचायती राज अधिकारी किरण चौधरी, एसीएमओ मुनीश पौरुष, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ गौरीशंकर, बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्र सिंह, अशोक सिंह, छवि शर्मा, समस्त मुख्य सेविका, यूनिसेफ से अरविंद शर्मा , ममता पाल, उपस्थित रहे।