पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में बीती सोमवार की रात बजे सुखेंद्र, मोहित गांव के ही अवधेश तथा शिवबालक ने अंडे की दुकान पर अंडा खा रहे चमन के पास पहुंचे और चमन को चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद मोहित और सुखेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया।बाद में पीछे खड़े अवधेश ने मृतक की बाईं ओर कनपटी पर 32 बोर का तमंचा सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही चमन जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया मृतक की पत्नी पूनम ने सुखेंद्र मोहित तथा गांव के ही रोहित पर हत्या का केस दर्ज कराया था। मामले में साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सभी हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर कड़ाई के साथ पूछताछ किया तो घटना में सुखेंद्र, मोहित समेत अवधेश व शिवबालक का नाम सामने आया। हत्या की घटना के वांछित 03 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ आज ऊंचाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। परंतु आरोपित शिवबालक अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कोतवाल बालेंदु गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपित शिवबालक की गिरफ्तारी हेतु टीम दबिश दे रही है। उक्त मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना का मुख्य कारण जमीनी रंजिश है। जिसमें पुलिस ने आज हत्या की घटना के तीन वांछितों को गिरफ्तार किया है।