हमीरपुर। जब किसान खेती किसानी से फ्री हो जाता है तो सभी इलाकों में मेले जैसे आयोजन होते हैं। ऐसा ही आयोजन हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में था। इसमें हर साल की तरह इस बार हाथी-घोड़े या ऊंट तो नहीं दिखाई दिए बल्कि बुलडोजर का गलत इस्तेमाल होता दिखाई दिया।
मेले में चल रहे तीन तीन बुलडोजर पर लोग सवार थे, जो बिजली के तारों के बीच से गुजर रहा था और यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन होता देख रहा था। मेले के दौरान बुलडोजर के खतरनाक तरीके से इस्तेमाल होने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि बीते दिन मुस्करा कस्बे में 500 साल पुराना जवारा मेला था। जो शाम को शुरू हुआ और रात तक चलता रहा था। इस मेले में हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल हुआ करता था, लेकिन अब हाथी किराए पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए लोगों ने उत्तरप्रदेश सरकार के स्टेटस सिम्बल का इस्तेमाल कर लिया। सड़कों पर भारी भीड़ के बीच बुलडोजर पर सवार लोग गुजरे। मेले के दौरान जब लोग जेसीबी की लोडर बकेट पर सवार थे तो वह ऊपर उठी हुई थी और बिजली के तारों के पास से गुजर रही थी। ऐसे में बिजली के खुले तारों या इतनी हाइट से जम्प कर के गिरने का खतरा बना हुआ था। मेले के दौरान जब यह सब कुछ हो रहा था तब पुलिस और प्रशासन वहां मौजूद था, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की और अब जब यह वीडियो वायरल हो गया है तो लोगों सहित अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
Home » मुख्य समाचार » बुलडोजर पर लोगों की सवारी-मेले में बकेट पर सवार होकर बिजली के तारों के बीच से गुजरे