मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने सरकार द्वारा मुगल चैप्टर हटाने का स्वागत किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पुस्तकों से मुगलों का इतिहास हटाकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अब तक मुगलों का इतिहास पढ़ाया जा रहा था और कांग्रेस सरकार द्वारा पुस्तकों में मुगलों का महिमामंडन किया जाता रहा है। मुगलों ने हिंदुस्तान को लूटा था और हिंदुस्तान के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जिससे मुगलों का महिमामंडन हो। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि बच्चों को रामायण, महाभारत, गीता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। जिससे बच्चों में अच्छे संस्कार जागृत हों। सरकार को बच्चों के लिए गुरुकुल पद्धति अपनानी चाहिए, जिससे बच्चे संस्कारवान बनें। दिनेश शर्मा ने कहा सरकार के फैसले का हिंदू महासभा स्वागत करती है और सरकार से अपील करती है कि मुगलों के नाम पर जो रास्तों के नाम रखे गए हैं। उनके नाम परिवर्तन होने चाहिए और उन सड़कों के नाम भारत के वीर योद्धाओं के नाम से जाने जाने चाहिए। प्राचीन काल में मुगलों ने महिलाओं पर अत्याचार किए थे फिर भी मुगलों का महिमामंडन करवाना कांग्रेस सरकार की देन है। कांग्रेस ने हिंदुओं को हमेशा वोट बैंक के लिए प्रयोग किया था और हिंदुओं के वीर योद्धाओं को बच्चों के सिलेबस में ज्यादा महत्व नहीं दिया गया। दिनेश शर्मा ने कहा मुगलों ने हमेशा से हिंदुओं के मठ मंदिरों पर कब्जा करके कहीं ईदगाह कहीं मस्जिद बना डाली। इस मौके पर समाजसेवी ललित पाठक, क्रांतिकारी सरोज शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा दीपक कौशिक, महामंत्री सियाराम तिवारी सहित हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।