Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों ने बूथों पर परखी व्यवस्थाएं

निकाय चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों ने बूथों पर परखी व्यवस्थाएं

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। नवांगतुक उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को प्रशिक्षु एसडीएम शिखा संखवार, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र तथा कोतवाल बालेंदु गौतम के साथ राजकीय महाविद्यालय समेत सभी विद्यालयों में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को परखा है। इस दौरान बिजली, पानी, कमरों की छतों में लगे पंखों समेत खिड़कियों की व्यवस्थाएं देखी। राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय में तीन बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप नहीं बने थे। जिसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को तत्काल रैंप बनवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में चार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में चार, नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक तथा राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय में पांच पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। राजकीय अंबेडकर महाविद्यालय में तीन बूथों पर रैंप नहीं बने हैं। जिसे अधिशासी अधिकारी को तत्काल बनवाए जाने के निर्देश दिए गए ह।