सासनी, हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस के निर्देशन में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी द्वारा चल रहे संचारी रोग अभियान रैली निकल कर ग्रामीणों को बीमारी के बारे में बताकर उनको जागरूक किया गया।
मंगलवार को निकाली गई रैली तथा गांव में लगाए गयेे शिविर में एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत ने बीमारियों को रोक थाम करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संचारी रोग में हैजा, मलेरिया, खसरा, चेचक, प्लेग, स्वाइन फ्लू इत्यादि से मरीज पीडित हो जाता है। उन्हांेने बताया कि बैक्टीरिया, वायरस, कवक और प्रोटोजोआ सहित रोगजनक, संचारी रोगों का कारण बनते हैं। इससे व्यक्ति जब लक्षणों का अनुभव करना शुरू कर सकता है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए अपने हाथों को अच्छी तरह और नियमित रूप से धोएं, सफाई का विशेष ध्यान रखें, वहीं घर क आस-पास या कूलर एसी आदि में पानी जमा न होने दें। तभी संचारी रोग से बचा जा सकता है। शिविर में बच्चों और बीमार लोगो को दवा दी गयी एवं लगभग पैंतीस घरों का सो डिडेक्शन का कार्य किया जिसमें बुखार वाले मरीज उन्यासी मरीजों को दवा वितरण कर लगभग सात लोगो की मलेरिया जांच हेतु रक्त स्लाइड बनाकर जांच की गई। टीम में डा. नीतू सिंह, डा. अलका, असलम, रेनू, बीएचडब्लू आकाश कौशिक, एएनएम कुसुम तथा ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।