Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपाइयों ने मनाई बाबा साहब की जयंती

सपाइयों ने मनाई बाबा साहब की जयंती

हाथरस। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की 132 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जिला कार्यालय पर प्रथम आगमन पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह यादव एवं संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील यादव ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाजवादियों को तानाशाही एवं सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। सिकन्द्राराऊ विधानसभा से प्रत्याशी रहे डॉ. ललित बघेल ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब के विचारों को लेकर सपा सभी जाति वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कुशवाहा समाज के साथी को जिला की कमान देकर सपा ने सभी पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है जिससे आने वाले निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिले में पार्टी निश्चित रूप से विजय पताका फहरायेगी अध्यक्षता कर रहे श्री जसवंत सिंह ने कहा कि पार्टी ने सदैव युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया है हमारे बीच नौजवान युवा साथी देवेंद्र कुशवाहा जी सभी वर्गों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भाजुददीनसाहब ,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एसपी सिंह सेंगर ,वरिष्ठ नेता रामनारायण काके, पूर्व प्रत्याशी हाथरस बृजमोहन राही ,एडवोकेट लल्लन बाबू मोहर सिंह पूर्व चेयरमैन इकराम कुरैशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह सिसोदिया जिला पंचायत सदस्य मनोज बघेल जिला पंचायत सदस्य विपिन यादव वरिष्ठ नेता बनी सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य कायम सिंह अहेरिया ,पूर्व महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, संजीव यादव ,डॉक्टर आरसी लाल प्रजापति, टेकपाल कुशवाहा ,दिनेश यादव ,रविकांत यादव ,संदीप यादव ,वीनेश यादव, योगेश यादव ,अरविंद यादव, आशीष यादव ,मलिक यादव, नीतीश कुमार ,विकास यादव, गजेंद्र कुमार ,गौरव बघेल ,पुष्पेंद्र बघेल, सीताराम पचौरी ,ललित चौधरी ,पूजा देवी ,मंसूर अहमद, प्रमोद अहेरिया ,राकेश यादव आदि नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।