Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

चंदौली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, नामांकन कार्यक्रम, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, मतदान तिथि, मतगणना आदि समस्त कार्यक्रम के विषय में पार्टी प्रतिनिधियों को बताया गया।
बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता के अक्षरश अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रचार सामग्री, वाहनों के प्रयोग आदि के लिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सक्षम स्तर से अनुमति अवश्य प्राप्त करेंगे। सभी राजनैतिक दल/ उम्मीदवारो को इस दौरान सामान्य आदर्श आचार संहिता का पालन, चुनाव प्रचार, पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा अपेक्षित आचार व्यवहार आदि के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।बताया गया कि सभाएं व जुलूस के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर एवं साउंड बॉक्स का प्रयोग पूर्व अनुमति लेकर ही करेंगे और इनका प्रयोग रात्रि 10रू00 बजे से प्रातः 6रू00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। समस्त पार्टी प्रतिनिधि/उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी प्रतिबद्धता के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। यदि कहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पाया जायेगा तो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।