पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या हो जाने से सरकार व प्रशासन ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर रखा है जिसके चलते जनपद रायबरेली में भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के विभिन्न चौराहों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में आमजनमानस से वार्ता की। प्रशासन ने क्षेत्र में भ्रमण किया तथा सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु आसपास की गतिविधियों पर नजर बना रखी है। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने, बैरियर प्वाइंट्स लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आमजनमानस से यह अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, अफवाह पर ध्यान न दें और न ही उसे प्रचारित, प्रसारित करें यदि ऐसे करते हुए कोई व्यक्ति पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी नगर वन्दना सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय कुमार त्यागी तथा प्रशासन, पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » हाई अलर्ट : सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु विभिन्न गतिविधियों पर प्रशासन की नजरः डीएम-एसपी