फिरोजाबाद। रविवार को सुहागनगरी में डा. भीमराव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पूर्व डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभा यात्रा एवं जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष देवानंद गौतम की अध्यक्षता में नई बस्ती से गाजे-बाजे के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ बसपा कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने फीता काटकर, मंडल कोर्डिनेटर डॉ ज्ञान सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा नई बस्ती से प्रारम्भ हुई। जो कि शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, रसूलपुर, आगा शाह मस्जिद, मौहम्मदपुर, मौहल्ला दुली, डाकखाना चौराहा, कोटला चुंगी, नगला मिर्जा बडा, सैलई, ठारपूठा चौराहा, इंद्रा कॉलोनी होते हुए नगला करन सिंह स्थित अम्बेडकर महाविद्यालय में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, लोकेश कुमार पिप्पल, जितेन्द्र कुमार निमेष, भूपसिंह निगम, सालिंग सिंह, राहुल यादवेन्द्र, रामवीर तारबाबू, सूरज किरन सच्चिदानंद, सुनीता वर्मा, कुसमलता, मीत्तल प्रसाद निमेष, बीडी देशमुख, अजीम भाई, महबूब अजीज, खालिद नसीर, सुरेन्द्र वर्धन, संदीप तिवारी, खालिद नसीर, वेदप्रकाश निमेष, वीरेन्द्र सुमन, मुकेश कुमार टीटू, अजीत अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, आदि मौजूद रहे।