Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान संगठन का बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन

किसान संगठन का बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन

⇒समस्या का समाधान न होने पर दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बाजना बिजली घर पर प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि नौझील ब्लॉक के गांव भरतिया में वर्तमान प्रधान बीना देवी के मकान के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन निकल रही है। जिसकी छत से दूरी एक फुट भी नहीं है। इस लाइन से कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। वर्तमान प्रधान बीना देवी इसकी चपेट में आई उनको गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उससे पहले भी घटना हो चुकी हैं। कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। किसान संगठन इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। जिसके तहत बाजना बिजली घर का घेराव कर तालाबंदी की गई है। एसडीओ बाजना के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर विद्युत विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कार्यकर्ता बाजना बिजली घर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह पारसोली, डॉक्टर चेतन नौहवार, राजवीर नेताजी, राकेश चौधरी, प्रदीप जरेलिया, डॉ विजय पाल सिंह, वीरपाल मिठोली, प्रेम सिंह, मोहन वीर सिंह, चुनमुन चौधरी, प्रेमचंद चौधरी आदि मौजूद थे।