ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिले की ऊंचाहार नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सोमवार को तहसील मुख्यालय में निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार समेत बीजेपी, सपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये। निर्दलीय उम्मीदवार अनु नवाब उर्फ अनुपमा ने अपने ससुर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो० सल्लन के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी शाहीन सुल्तान ने विधानसभा प्रभारी जगदेव यादव व ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके पुत्र अरशद सुल्तान समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे, वहीं विधानसभा प्रभारी ने सपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया भी है। ज्ञात हो कि सपा समर्थित प्रत्याशी शाहीन सुल्तान निवर्तमान चेयरपर्सन भी रही हैं। जिनके कार्यकाल की नगरवासी सराहना भी कर रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ममता जायसवाल ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन सिंह व समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बानो ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह, विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। बताते चलें कि बीती रविवार को निकाय चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की समर्थित तबस्सुम खातून पत्नी मो शाहिद उर्फ राजू व निर्दलीय उम्मीदवार प्रत्याशी उषा साहू ने बेटे रामू साहू के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया था।
Home » मुख्य समाचार » सपा से शाहीन सुल्तान, भाजपा से ममता, बसपा से तबस्सुम और निर्दलीय अनु व उषा ने दाखिल किया नामांकन