Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामांकन के दौरान उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

नामांकन के दौरान उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ज्ञात हो कि प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में 01 नगर पालिका परिषद रायबरेली तथा 09 नगर पंचायतों (लालगंज, डलमऊ, ऊँचाहार, सलोन, परशदेपुर, नसीराबाद, महराजगंज, बछरावां व शिवगढ़) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन सम्बन्धित नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ है, जिसको लेकर प्रशासन भी तैयार है और प्रत्याशी भी। परंतु नामांकन के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि जनपद में अधिकांश जगह धारा १४४ , आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। ऊंचाहार तहसील परिसर में भी आदर्श आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सत्ता पाने की लालच में प्रत्याशी और उनके समर्थक किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। शहर और नगर से गुजरकर नामांकन को जाने वाले प्रत्याशी के समर्थन में लगाए जा रहे जिंदाबाद के नारे, काफिले के साथ पहुंचकर प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं और प्रचार भी। यह सब देखने के बाद प्रतीत होता है कि मानो पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनी खड़ी हो या फिर ऐसे लोगों पर कार्यवाही न करने का दबाव हो।
इस प्रकार आदर्श आचार संहिता की निषेधाज्ञा का खुलेआम उल्लंघन ऊंचाहार तहसील में भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में देखने को मिला है। प्रत्याशी जब चुनाव जीतने के लिए इस तरह धारा १४४ का उल्लंघन कर रहे हैं तो जीत जाने पर क्या-क्या नहीं करेंगे। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या तहसील गेट पर नारेबाजी और वाहनों का काफिला ऊंचाहार प्रशासन को नहीं दिखा ?