ऊंचाहार, रायबरेली। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा विभाग टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में सजीव प्रदर्शन किया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने आग लगने के कारणों एवं उससे बचाव के तरीके विद्यालय के विद्यार्थियों और आचार्य के समक्ष सजीव प्रदर्शन करके बताए। इंस्पेक्टर श्रीराम सुरेश ने कितने प्रकार की आग होती है और उससे हम किस-किस प्रकार से बचाव कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सब इंस्पेक्टर कप्तान सिंह और उनकी टीम ने तरह-तरह की आग लगाकर एवं अलग-अलग प्रकार के रासायनिक तत्वों का प्रयोग करके उसके बुझाने के तरीकों का प्रशिक्षण विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों को दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बताए गए कारगर तरीकों को अमल में लाने के लिए आग्रह किया छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा विभाग टीम का आभार व्यक्त किया।