मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक में यूडीआईएस को भरने संबंधी बैठक में विद्यालय से कहा कि प्री प्राइमरी की मान्यता बढ़ाने के लिए विद्यालयों को एक पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को देना है उस पत्र के जरिये विभाग द्वारा प्री प्राइमरी को टिक कर दिया जाएगा। जिससे विद्यालय में आरटीई के तहत एडमिशन लेने का अधिकार मिल जाएगा और आगे कहा कि जब तक नकपे नहीं भरा जाएगा तब तक टीसी काउंटर साइन नहीं की जाएगी बीएसए ऑफिस से आये कर्मचारी ने स्कूल वालों को आतंकवादी तक की संज्ञा दे दी। इन मुद्दों पर स्कूलों ने एक स्वर से विरोध दर्ज कराया है और इस संदर्भ मे जिलाधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज करने की अपील की है। ये अधिकारी नहीं सुनते हैं तो इस संदर्भ में विधायक, सांसद, बेसिक शिक्षा के अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा सचिव ओर मुख्यमंत्री को भी इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा। कुछ सूत्रों से यह भी पता लगा है कि कुछ विद्यालय की मान्यता पूरे मानक न होने पर भी उसको मान्यता दी गई है। उसकी भी जांच करने की संस्तुति की गई है। कुछ टीसी विभाग की मिलीभगत से काउंटर साइन भी की गई है। इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विद्यलयो से अनुरोध है। की अपने आत्म सम्मान को बचाने हेतु ऐसी बैठकों से परहेज रखे।