Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग 21 को

निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग 21 को

मथुरा। सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण राजेश कुमार के मुताबिक जनपद मथुरा में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को विधिवत, समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्त समस्त मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग कलेक्ट्रेट सभागार, मथुरा में 21 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से छह बजे तक नियत की गयी है। इसी प्रकार जनपद मथुरा की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने के लिए नियुक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 24 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक बी.एस.ए. कालेज स्थित वाणिज्य विभाग नवीन भवन मथुरा में दिया जाएगा। जबकि नगर निगम मथुरा वृन्दावन के महापौर एवं पार्षद गण का निर्वाचन कराये जाने के लिए नियुक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 25 अप्रैल को दो पालियों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक एवं अपरान्ह दो बजे से पांच बजे तक बी.एस.ए. कालेज स्थित वाणिज्य विभाग नवीन भवन मथुरा में दिया जाएगा।