मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मोबाइल लोगों की महती आवश्यकता बन गया है। मथुरा वृंदावन और दूसरे धार्मिक स्थलों पर बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मोबाइल गिरने, चोरी होने जैसी घटनाएं आम बात है। स्थानीय लोगों भी मोबाइल गुम होने जैसी सूचनाएं स्थानीय सर्विलांस इकाई को देते रहते हैं। ऐसे में मथुरा में कार्यरत सर्विलांस सैल की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। मथुरा जनपद की सर्विलांस यूनिट ने इसी साल 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद किए गए है। अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस प्रभारी जनपद मथुरा व उनकी टीम द्वारा कुल बरामद किये गये हैं। मोबाइलों को मंगलवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। प्रभारी सर्विलांस सैल विकास कुमार के मुताबिक इस वर्ष में 91 मोबाइल फोन बरामद किये जा चुके हैं। पूर्व में सुपुर्द किये मोबाइल की संख्या 40 थी। मंगलवार को सुपुर्द किये जा रहे मोबाइलों की संख्या 51 रही। पूर्व में सुपुर्द किये गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये थी जबकि मंगलवार को सुपुर्द किये गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये है।