Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाए नमाज़ः डीएम

मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाए नमाज़ः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पीस कमेटी के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि अलविदा जुमा व ईद उल फितर के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति ही नमाज मस्जिदों एवं ईदगाह परिसर के अन्दर ही अदा की जाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई नई परम्परा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अलविदा जुमा व ईद के अवसर पर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट यदि पाई जाती है तो उसे तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि इन पर्वों के अवसर का लाभ लेते हुए किसी भी व्यक्ति, समूह अथवा संस्था द्वारा राजनैतिक गतिविधि सोशल मीडिया आदि पर करने के प्रयास न किये जाएं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू है, इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 भी लगी हुई है, इसका पालन किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मस्जिदों एवं ईदगाह आदि के आस पास साफ-सफाई एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं पूर्व की भांति की जाएंगी। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी बैठक करें तथा सम्बन्धित लोगों से समन्वय बनाये रखें तथा नियमानुसार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और शान्तिपूर्वक पर्वाे को सम्पन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रबुद्धजन जागरूक लोग से अलविदा जुमा व ईद के पर्व को शान्ति सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाहों के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी तथा जनपद के अंदर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी।