रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद रायबरेली में यातायात नियमों में सुधार के लिए शुरू की गई ई-चालान की व्यवस्था से यातायात के नियमों का उल्लंघन तो नहीं रुका, लेकिन सरकार को शमन शुल्क से मिलने वाले राजस्व में काफी इजाफा हुआ है। बता दें कि केवल तीन महीने के अंदर रायबरेली की यातायात पुलिस ने रायबरेली वालों से एक करोड़ नब्बे लाख अड़तालीस हजार रूपए की वसूली की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में संगोष्ठी सदन पुलिस लाइन में यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें निकाय चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा एवं सिंडिकेट तिराहा से चार पहिया एवं कामर्शियल वाहनों को डायवर्जन कराने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये। केवल इमरजेंसी सेवा के वाहनों को डायवर्जन में छूट दी गयी है। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, दुपहिया व तीन सवारी एवं बिना हेलमेट, चार पहिया वाहनों पर बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, रॉन्ग साइड, बिना नंबर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इत्यादि का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान करने, जनपद रायबरेली में उच्च कोटि का यातायात नियंत्रण करने, सुगम एवं जाम मुक्त शहर बनाए रखने एवं नो पार्किंग में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध क्रेन का प्रयोग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद रायबरेली की पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा बीती 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13094 वाहनों का चालान किया गया है। जिस पर कुल 1,90,48,000 रूपए का जुर्माना किया गया। परंतु करोड़ों का चालान वसूलने के बावजूद रायबरेली जिले की यातायात व्यवस्था जस की तस है। पुलिस केवल जुर्माना तक वसूलने में ही तत्पर है नियमों का प्रतिदिन पालन कराने में अभी भी कसर है।
Home » मुख्य समाचार » तीन महीने में 13094 वाहनों का हुआ चालान, 1 करोड़ 90 लाख 48 हजार रूपए का लगा जुर्माना