Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में अन्य दलों का गणित देखने के बाद ही प्रत्याशी घोषित करेगी भाजपा

बागपत में अन्य दलों का गणित देखने के बाद ही प्रत्याशी घोषित करेगी भाजपा

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हो लेकिन संभावित सभी प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी कर दी है। इससे ऐसा लग रहा है कि शायद भाजपा दूसरी राजनीतिक पार्टियों के समीकरण देख अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि निकायों के अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों को पैनल में भेजा गया था, उनके अपने अपने नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है, ताकी जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए, उसका नामांकन पत्र तुरंत जमा कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बड़ौत नगरपालिका परिषद से चार और शेष छह निकायों से तीन-तीन प्रत्याशियों से नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है। बड़ौत नगरपालिका परिषद सीट से पूर्व चेयरमैन अमित राणा, सरला मलिक, धूमसिंह ठेकेदार, सुधीर मान, अनिल तोमर, गौरव तोमर, अमित चौधरी, आनंद चौधरी, सुभाष बैरागी के नाम का पैनल भेजा गया है। इस तरह से पैनल में नौ नाम शामिल हैं और प्रत्याशी केवल एक को बनाया जाएगा। इस तरह ही बागपत नगर पालिका से सतपाल उपाध्याय, राजू आढ़ती, सोनिया चौधरी, दीपक शर्मा का नाम भेजा गया है और इनमें से भी किसी एक का ही टिकट होगा। रटौल नगर पंचायत से अब्दुल वाहिद, पूर्व प्रधान जाकिर हसन समेत तीन के नाम भेजे गए हैं। अमीनगर सराय नगरपंचायत से मांगेराम यादव, अनिल मलिक, अमित बंसल का नाम गया है। इसके अलावा अन्य निकायों से भी तीन तीन प्रत्याशियों के पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा गया है। माना यह जा रहा है कि प्रत्याशी की घोषणा 22 अप्रैल तक ही होगी। ऐसे में प्रत्याशियों के पास नामांकन करने का समय काफी कम रहेगा और नामांकन पत्र को तैयार कराने में परेशानी हो सकती है। इसलिए भले ही प्रत्याशी एक ही रहेगा, लेकिन जिनके नाम पैनल में भेजे गए हैं उनको नामांकन पत्र पहले ही तैयार कराने के लिए पदाधिकारियों ने कह दिया है। बता दे, बागपत में दूसरे चरण में चुनाव होना है। 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होने है। 11 मई को मतदान होगा और 13 को परिणाम घोषित किया जाएगा।