Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

बागपत में छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

बड़ौत, बागपत। जनपद में बड़ौत नगर स्थित दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुक फेस्टिवल के अंतर्गत एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कागज को बचाने तथा किताब और उत्तरपुस्तिका के दोबारा उपयोग के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। संस्थान में उपस्थित पुरानी पुस्तकें छात्रों ने आपस में एक दूसरे को दी तथा शिक्षकों के पास उपलब्ध स्पेसिमेन नमूने में प्राप्त कॉपी को छात्रों में वितरित किया गया। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट ने छात्रों के बीच जाकर 50 पौधों का वितरण किया। इनमें से 20 पौधे पॉलिटेक्निक संस्थान के परिसर में लगाए गए तथा बाकी 30 पौधों को छात्रों में वितरित कर दिया गया। छात्र अपनी सुविधा अनुसार अपने घर खेत खलियान में जाकर उनको रोपित करेंगे। संस्था परिसर में लगे 20 पौधों के संरक्षण का दायित्व कॉलेज शिक्षक मुकेश कुमार ने स्वयं लिया तथा छात्रों को उन पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया। छात्र छात्राओं ने हरित एंबुलेंस की कार्यशैली को समझा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा ली।