⇒जिलाधिकारी ने एमजी कॉलेज में चल रहे कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा
फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शहर के एम.जी. कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्य को सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षकों द्वारा जो जानकारी दी जा रही है, उन्हें भली-भांति ग्रहण कर लें। इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने की जिम्मेदारी आपके ही कंधों पर है, पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ दिए गए दायित्वों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी राज्य चुनाव आयोग द्वारा दी गयी निर्देश पुस्तिका का गहनता से अध्ययन अवश्य कर लें। इस सत्र में अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें। उन्होने चुनावी कार्यक्रम को एक बार पुनः स्पष्ट करते हुए बताया कि 4 मई को समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा, जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन ईवीएम द्वारा सम्पादित होगा और नगर पालिका व नगर पंचायतांे में वैलट पेपर से निर्वाचन सम्पादित किया जाएगा। इसके लिए सभी मतदान कार्मिंक भलि-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कक्षों मेें जाकर प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण कार्य को देखा और कार्मिको से सवाल जबाव भी किये। एमजी कॉलेज में बनाए गए मॉडल पिंक बूथ एवं सेल्फी पाइण्ट को भी जाकर देखा। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने मतदान कार्मिकों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी। उन्होंने चुनाव कार्मिकों से कहा कि ईवीएम एवं वीवी पैड संचालन की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी व अश्वनी जैन ने किया। प्रशिक्षण की कडी मॉनिटरिंग एवं आवश्यक दिशा-निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पाण्डेय, डीएसटीओ एके दीक्षित, डीआईओएस निशा अस्थाना, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह द्वारा दिए गए।
Home » मुख्य समाचार » अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं नगरीय निकाय चुनावः डीएम