Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने किया चुनावी प्रशिक्षण का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया चुनावी प्रशिक्षण का निरीक्षण

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बीएसए कॉलेज में आयोजित चुनावी प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्रथम पाली में 816 मतदान अधिकारी प्रथम को ईवीएम प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें 797 मतदान अधिकारियों को ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया और 19 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 816 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम प्रशिक्षण देना था, जिसमें 800 पीठासीन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 16 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण जितना अच्छा रहेगा, उतना ही अच्छा चुनाव होगा। सभी अधिकारी एक टीम भावना के साथ आपस में समन्वय स्थापित करें और चुनाव को आयोग की मंशानुसार निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न करायें। निर्वाचन डयूटी में अनुपस्थित कार्मिकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुए अनुपस्थित कार्मिकों के विभागाध्यक्षों को अनुपस्थित कार्मिकों की अनुपस्थिति का कारण प्राप्त करने हेतु पत्र निर्गत करते हुए संबंधित कार्मिक का स्पष्टीकरण तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं। साथ ही संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि जिन कार्मिकों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जायेगा, उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर निर्वाचक कार्यों में शिथिलता बरतने के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। प्रशिक्षण के निरीक्षण में प्रभारी अधिकारी कार्मिक मनीष मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण राजेश कुमार, उप प्रभारी अधिकारी कार्मिक अरूण कुमार उपाध्याय सहित चुनाव से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।