Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलेरिया दिवस पर जनता को किया जागरुक

मलेरिया दिवस पर जनता को किया जागरुक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक गोष्टी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि मलेरिया दिवस मनाना तभी सार्थक है जबकि हम जनमानस में इस बात की जागरुक लाएं कि मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों से बचाव करना पहली आवश्यकता है, क्योंकि मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग बीमारिया बरसात के बाद फैलने का समय होता है, अतः इनसे बचने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी बरत लेने पर मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचा जा सकता है। डिप्टी सीएमओ डा0 रोहतास द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी मलेरिया कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होनेे कहा कि सभी कर्मचारी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। नगरीय मलेरिया अधिकारी डा0 भूदेव ने कहा कि सभी कर्मचारी तय माइक्रोप्लान के अनुसार समन्वय बनाकर कार्य करें। संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु जनता से अपील भी की है। गोष्ठी में एस एल टी जयप्रकाश गौतम, संतोष कुमार तिवारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक राहुल सिसोदिया, मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, आस्तिक पांडे नितिन रस्तोगी एवं समस्त पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहेे।