मथुरा। पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा महानगर आरसीए गर्ल्स महाविद्यालय मसानी मथुरा पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरसीए गर्ल्स महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति जौहरी के द्वारा स्वयं रक्तदान करके शुभारंभ किया अतिथि के रूप में मथुरा परिवहन विभाग की आर आई नीतू शर्मा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया ! रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी छात्रों को दी बधाई साथ ही बताएं जिंदगी अनमोल है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसी के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जरूरतमंद लोगों को इससे मिलेगी मदद ! प्रधानाचार्य प्रीति जौहरी ने कहा बच्चों को अपने समाज और देश की उन्नति के लिए आगे बढ़ना चाहिए इसी के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा राठी ने कहा आज जो छात्राएं रक्त दे रहे हैं वह सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि रक्त देना बहुत ही पुण्य का कार्य है ! निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा है रक्तदान से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि जरूरतमंद लोगों को आपके रक्त से मदद मिलती है ! शिविर में 28 शिक्षक व छात्रों ने अपना रक्तदान दिया !