Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीएचआर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

एडीएचआर के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया गया।
एडीएचआर समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन मांग के अनुरूप करती रहती है। एडीएचआर के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। जिससे कि उसके शरीर में मौजूद रक्त दूसरे के जीवन को बचाने के काम आए। साथ ही साथ हमारे शरीर में मौजूद रक्त जब समय समय पर निकलता रहेगा तो उसी तेजी से हमारे शरीर में नया खून बनता रहेगा। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। आइए इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान को जन-जन की मुहिम बनाएं। हम हाथरस ही नहीं अन्य जगहों पर भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें, जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी महसूस न हो और उसकी जान रक्त की कमी से न जाए। एडीएचआर अपने मानव अधिकारों के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी बखूबी अंजाम दे रही है।शिविर में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष डॉ. पी. पी. सिंह, अनिल अग्रवाल, राजेश वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, अमन बंसल, डॉ. सुनील दीक्षित, विनीत गुप्ता, राजेश वार्ष्णेय, भानु प्रकाश, उपवेश कौशिक, कमलकांत दोबराबाल, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, तरुण पंकज, सुनील अग्रवाल, हिमांशु गौड, गौरव अग्निहोत्री, चंद्रकांत जैन, गिरीश कुमार, संदीप वार्ष्णेय, उद्धव कृष्ण शर्मा, आयुष अग्रवाल, निखिल वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।