सिकंदराराऊ, हाथरस। उत्तर प्रदेशीय सफ़ाई मजदूर संघ के अलीगढ़ मंडल के महामंत्री निरंजन प्रकाश को जनपद की विभिन्न निकायों के सफाई मजदूर प्रतिनिधियों ने दूरभाष के माध्यम से वेतन, पेंशन के वितरण में जिला प्रशासन द्वारा अनावश्यक विलम्ब की जानकारी दी है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासक को पत्र देकर आउटसोर्सिंग सफाई मजदूरों, वाहन चालकों, लेबर के मानदेय का भुगतान न कराए जाने की स्थिति में विवश होकर काम बंद हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा है कि नगर पालिका हाथरस में ठेका सफाई कर्मियों को 3 माह का वेतन व 2 माह की पेंशन, इसी प्रकार नगर पालिका परिषद सिकन्दराराऊ, नगर पंचायत सादाबाद, मुरसान, पुरदिलनगर, हसायन व सहपऊ आदि निकायों द्वारा अवगत कराया गया है कि निकाय कर्मचारियों के कई, कई माह के वेतन एवं पेंशन जिला प्रशासन द्वारा पारित नहीं की जा रही है जबकि वर्तमान में जिला प्रशासन ही निकायों का सर्वेसर्वा है। उल्लेखनीय है कि हाथरस के ठेका सफाई कर्मी संघ द्वारा प्रशासन को नोटिस भी दिया जा चुका है। जनपद के समस्त सफ़ाई कर्मचारी, ठेका कर्मचारी (आउट सौर्स ), संविदा कर्मचारी, पेंशन भोगी कार्मिक एवं उनके आश्रित परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गए हैं। इतना ही नहीं उनके स्कूली बच्चों की मासिक फ़ीस जमा नहीं हो पा रही और न उनके नये दाखिले ही मिल पा रहे हैं। अतः उत्तर प्रदेशीय सफ़ाई मजदूर संघ की जिला शाखा हाथरस जिला प्रशासन से विनम्र अनुरोध करना चाहती है कि अविलम्ब पूरे जिले के निकाय कर्मियों एवं सफ़ाई कर्मचारियों का वेतन एवं देय पेंशन वितरण कराने का कष्ट करें। यदि पूरे जिले के सफ़ाई कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के समक्ष कोई अप्रिय स्थिति पैदा हुई तो संघ पूरे जिले में आंदोलन को बाध्य होगा।यदि यह अत्याचार न रुका तो पूरे जिले के वाल्मीकि समाज एवं कर्मचारियों के हजारों परिवार आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।