Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में उड़न दस्ता कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में उड़न दस्ता कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उड़न दस्तों द्वारा चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रारम्भ से अन्त तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र लखनऊ के निर्देश के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उड़न दस्तों द्वारा चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रारम्भ से अन्त तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी एवं उक्त रिकार्डिंग की सीडी तैयार कराकर उसकी एक प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को एवं एक प्रति जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नकदी की बरामदगी के सम्बन्ध में किसी कार्यवाही के लिए अधिकृत नहीं होंगे। प्रतीक आवंटन के दिनांक से ही नामित उड़न दस्ते वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करेंगे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु उनके बीच रुपया, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करना, रिश्वत देना आदि के सम्बन्ध में जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात चेकिंग की कार्यवाही बन्द कर दी जायेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे में रू0 2.00 लाख से अधिक नकदी पायी जाती है, उसका कोई भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत किया जाता है और संदेह का पर्याप्त आधार है कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा और सम्बन्धित प्रावधानों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग को भी दी जायेगी। नामित उडनदस्ते द्वारा प्रतिदिन की गयी कार्यवाही का विवरण जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा परीक्षण करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, समिति यह सुनिश्चित करेगी कि राजनैतिक दलों / प्रत्याशियों / कार्यकर्ताओं एवं अन्य व्यक्तियों के साथ उक्त कार्यवाही के दौरान पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।