मथुरा। ग्राम पंचायत अडींग,विकास खंड गोवर्धन में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को दी गई। शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा एडीओ पंचायत गजेंद्र तोमर और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी संजय कुमार की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। समिति द्वारा प्रेषित संयुक्त रिपोर्ट में जांच अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में नींव भरते समय गिट्टी आदि से ग्राउटिंग नही किया गया है, और बिना तराई के इंट, सीधी चिनाई में लगाई जा रही है। नींव में पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल आदेश द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कार्य को रोक दिया है, तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य को तोड़कर पुनः अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी की उपस्थिति में निर्माण कार्य को कराए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया है कि यदि निर्माण कार्य में पुनः मानक का उल्लंघन पाया जाएगा, संबंधित ठेकेदार और उसकी फर्म पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।