लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होगी, यह एक नया शहर होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूरा कराया जाए। निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा पर पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार मैन पावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को 2 किलोमीटर से ज्यादा पैदल न चलना पड़े। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाय, इसके लिए अयोध्या में पर्याप्त पार्किंग एरिया विकसित किया जाए। सेतु निगम द्वारा अयोध्या में बनाये जा रहे सभी रेल सेतु को निर्धारित समयावधि में अच्छी गुणवत्ता व बेहतर फिनिशिंग के साथ बनाया जाय।बैठक में बताया गया कि अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग (एनएच 330) से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, स्ट्रीट लाईट एवं प्लांटेशन का कार्य प्रगति पर है।
जन्मभूमि पथ के लिए भूमि अधिग्रहण सहित ड्रेन, सीवर लाइन, यूटिलिटी डक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। जीएसबी का कार्य 95 प्रतिशत तथा बिटुमिनस रोड पर डीबीएम स्तर तक कार्य पूर्ण हो चुका है। पैदल पथ पर आगरा सैंड स्टोन का कार्य एवं मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य गतिमान है। जनपद अयोध्या में अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग (35.60 किमी) के 4 लेन चौड़ीकरण कार्य की भौतिक प्रगति 65 प्रतिशत है।
जनपद अयोध्या में एन0एच0-27 बाईपास से निकलकर महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार राम जन्मभूमि तक फोर लेन मार्ग का निर्माण कार्य तथा भक्ति पथ का कार्य 33 प्रतिशत भौतिक प्रगति के साथ प्रगति पर है। अयोध्या-अकबरपुर बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मा मायाबाजार फोर लेन बाईपास का निर्माण/ नवनिर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 22 प्रतिशत है।
अयोध्या-अकबरपुर बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित गोसाईगंज फोर लेन बाईपास का निर्माण/ नवनिर्माण कार्य 20 प्रतिशत तथा अयोध्या बिल्लहरघाट बंधा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 13.50 किमी0) दो लेन विथ पेव्ड शोल्डर व राम पथ की भौतिक प्रगति 15 प्रतिशत है। जनपद अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग (23.943 किमी) के चार लेन चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य हेतु भूमि अर्जन की कार्यवाही प्रगति पर है।
जनपद अयोध्या में एन0एच0-27 से नयाघाट पुराने पुल तक मार्ग (लम्बाई 2.00 किमी0) के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य के लिए निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जनपद अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग (लम्बाई 9.025 किमी0) चार लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य के लिए भूमि अर्जन प्रक्रियाधीन है। जनपद-अयोध्या में पुराने डाक बंगले परिसर में 20 सूट/कक्ष के निरीक्षण गृह एवं 60 से 70 व्यक्तियों हेतु मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास को 6 पैकेज में विभाजित किया गया है, 2 में निविदा प्राप्त हो चुकी है, 2 में मंत्रालय द्वारा निविदा आमंत्रित है, 1 मंत्रालय स्तर से प्रक्रियाधीन तथा 1 पैकेज की डीपीआर स्वीकृति हेतु मंत्रालय को प्रेषित की गई है। जनपद अयोध्या में एन० एच० 27 बाईपास से निकलकर महोबरा बाजार होते हुए रेल सम्पार संख्या-111-बी पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 76 प्रतिशत, जनपद अयोध्या में अतराम घाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग सं0-112 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 68 प्रतिशत, अयोध्या-अकबरपुर बसखारी मार्ग (बहराइच अयोध्या- आजमगढ़ मार्ग एन0एच0-30) के चौनेज 118.25 से 199.20 तक चार लेन चौड़ीकरण में रेलवे सम्पार संख्या-107ए/2टी (वाराणसी-लखनऊ रेल सेक्शन दर्शननगर के पास) पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 53 प्रतिशत, जनपद अयोध्या में अयोध्या-अकबरपुर मार्ग पर सम्पार संख्या- 118-ए (फतेहगंज) पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण 31 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कॉलेज, अयोध्या का कार्य 99 प्रतिशत, 50 शैय्या चिकित्सालय मिल्कीपुर, अयोध्या का 80 प्रतिशत तथा राज्य सेक्टर के अन्तर्गत अयोध्या में सत्संग भवन, रैन बसेरा, प्रवेश द्वार तथा यात्री सहायता केन्द्र का निर्माण 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान तथा एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की