हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 में हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश, जनपद में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 15-15 मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंनेे जो यह सफलता प्राप्त की है, यह गर्व का पल है। मेहनत और ईमानदारी से काम करने वालों का हर जगह सम्मान होता है। इनसे अन्य बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की सीख मिलेगी। बच्चे के मानसिक विकास में अभिभावक और एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब यह सही समय है जब आप आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ अध्ययन करें, जिससे सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी मेहनत, योग्यता एवं समझदारी में कोई कमी नहीं है। उच्च शिखर पर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता तथा गुरूओं को सदैव याद रखते हुए उनका सम्मान करें। मेधावी छात्र छात्राएं अपना कुछ समय गरीब बच्चों, जो शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनकी मदद के लिए अवश्य निकालें। दिमाग व शरीर के संतुलन को बनाये रखने केे लिए अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें तथा शिक्षा के साथ अपने खान-पान व खेलकूद के लिए भी समय निकालें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं आगे चलकर मेडिकल, इंजीनरिंग, प्रोफेसर, शिक्षक, खेलकूद, संगीत व अपनी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा लेकर अपना व अपने अभिभावकों एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि वह अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें तथा लक्ष्य प्राप्ति करने को निरन्तर प्रयास करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 में हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश, जनपद में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में प्रिंस मेहरा, भूमिका शर्मा एसपीएस रेजी. हाईस्कूल मुरसान, अमित कुमार एसएसकेएचसी इंटर कॉलेज महौ, कृति गंगा इंटर कॉलेज गढ़उमराव, ऋचा कुमारी श्री शंकर लाल इंटर कॉलेज बसई बावस, रूचित कुमार सिंह, अंकिता कौशिक व विवेक भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाथरस, अभिषेक जुरैल शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुर, अनूप कुमार जे.के. इंटर कॉलेज तामसी, कीर्ति जेपीजीडी इंटर कॉलेज चंदपा, हर्ष कुमार व लव कुमार कौशिक एसवीएम इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ, प्रिया सेंगर साहब सिंह इंटर कॉलेज दरियापुर तथा मोहन मुरारी सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में धर्मेंद्र कुमार एमआई इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ, मधु, प्राची पाराशर, वंदना, शिवानी अग्रवाल तथा शिवानी ठेनुआ शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुर, अल्करिश श्री मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज सादाबाद, अनुज शर्मा जीएसएस इंटर कॉलेज मुरसान, माधव व दीपांशी कुमारी एसवीएम इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ, आशीष पुंडीर सीएलआरएस इंटर कॉलेज हाथरस, दुष्यंत पांडे पीबीएएस इंटर कॉलेज हाथरस, राजकुमार जेके इंटर कॉलेज तामसी, आकाश कुमार एमएस इंटर कॉलेज ठूलई तथा वैशाली उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हाथरस ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उच्च प्रदर्शन करने वाले 30 मेधावी डीएम ने किये सम्मानित