♦ गुरुवार को एसडीएम संजय कुमार ने किया बरामई स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण।
♦ रजिस्टर में नहीं दर्ज किया जा रहा नवजात शिशुओं से संबंधित विवरण, अपूर्ण मिला दवा रजिस्टर।
सादाबाद, हाथरस। देहात में ग्रामीणों की सुविधा के लिए चलाए जा रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर अक्सर अव्यवस्था देखी जा सकती है। गुरुवार को बरामई के स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान अवस्थाएं मिली। इसे लेकर एसडीएम संजय कुमार ने कड़े निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण में पाया गया कि आंगनबाड़ी द्वारा नवजात शिशुओं के विकास संबंधी विवरण को अंकित नहीं किया जा रहा है। रजिस्टर में नवजात शिशु की आयु, लंबाई, वजन का विवरण दर्ज किया जाता है। वैक्सीनेशन रजिस्टर में टीकाकरण का दिनांक नहीं भरा जा रहा है। टीकाकरण के बाद अगली किस तिथि को टीकाकरण होगा, इसकी तिथि रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। दवाओं के रजिस्टर का रखरखाव भी ठीक नहीं था। किन-किन लाभार्थियों को कब कब कौन सी दवाई दी गई, यह भी रिकॉर्ड नहीं मिला। मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में प्रसव पूर्व देखभाल और प्रसव के पूर्व जांच का विवरण एएनएम व सीएचओ द्वारा नहीं भरा गया। निरीक्षण में यह भी पाया गया है कि जिन गर्भवतियों का प्रसव का समय निकट है, उनकी चिकित्सकीय जांच पिछले 4 महीने से नहीं हुई है। खामियों को लेकर स्टाफ को एसडीएम ने आड़े हाथ लिया और कड़े निर्देश जारी किए हैं।