Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुद्ध जयंती पर शरबत वितरण व लंगर का आयोजन

बुद्ध जयंती पर शरबत वितरण व लंगर का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। तथागत बुद्ध का अहिंसा, करूणा व मैत्री का संदेश पूरी दुनिया में मानवता की अमूल्य धरोहर है। जिस पर चल कभी भारत विश्वगुरू रहा है। जिसके उपदेशों को आत्मसात कर एक बार भी भारत उसी ऊंचाई तक पहुंच सकता है। उक्त उदगार पूरे छीटू सिंह का पुरवा व नगर के सलोन रोड स्थित बुद्ध विहार में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए। इस अवसर पर बुद्ध प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सुंदर लाल मौर्य, अजय कुमार मौर्य, विनोद कुमार मौर्य, भगवान शरण, राधेश्याम, लालता प्रसाद, राकेश कुमार, प्रेमचंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर के अलावा गोकना, खरौली, कंदरांवा, दौलतपुर, जमुनापुर, अरखा, बीकरगढ़, बहेरवा आदि स्थानों पर बुद्ध अनुयायियों की ओर से शरबत आदि का वितरण कर सेवाभाव की मिसाल पेश की गई।गोकना, खरौली, कंदरांवा, जमुनापुर, दौलत पुर, सवैया धनी, अरखा, बीकरगढ़ में बुद्ध पूर्णिमा पर शर्बत आदि का लंगर आयोजित कर मानव सेवा की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में पारसनाथ मौर्य, जियालाल, श्रीनाथ प्रजापति, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, रमेश कुमार, शिव प्रकाश यादव, जय प्रकाश, राधेश्याम, महेश कुमार, राजेश कुमार, शिव बहादुर आदि का योगदान सराहनीय रहा।