Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनावः 63.15 फीसदी हुआ मतदान, हिंदू वोटरों की अपेक्षा मुस्लिम वोट ज्यादा पड़े

निकाय चुनावः 63.15 फीसदी हुआ मतदान, हिंदू वोटरों की अपेक्षा मुस्लिम वोट ज्यादा पड़े

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग मतपेटी में बंद हो गई है। जिसका नतीजा 13 मई को आएगा। लेकिन रिजल्ट को लेकर एक हफ्ते तक प्रत्याशियों की धड़कनें ऊपर नीचे होती रहेंगी। इसबार चुनाव में 63.15 फीसदी मतदान हुआ। यानी 11335 मतदाताओं के सापेक्ष 7258 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि हिंदू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी में कमोबेश दोनों के करीब करीब बराबर वोटर हैं। लेकिन हिंदू वोटरों की अपेक्षा मुस्लिम वोट ज्यादा पड़े हैं। अध्यक्ष पद की मुख्य लड़ाई भाजपा, सपा व एक निर्दलीय में होता दिख रहा है। अलबत्ता बीएसपी ने मुकाबले को चौकोणीय बनाने की अंत तक कोशिश की है। यह तो वोटों की काउंटिंग में ही साफ होगा कि किसने किस मजबूती से चुनाव लड़ा है? मुस्लिम की बहुलता के बावजूद ऊंचाहार में साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे जिले में एक मिसाल है।यहां कभी हिन्दू मुस्लिम के बीच आपसी टकराव नहीं हुआ है। दोनों मिलकर काम करते रहे हैं। दोनों समुदायों में गजब का मेलजोल अरसे से बना हुआ है जो यहां की खूबी है। सभी एक दूसरे के सुख दुःख के भागी रहे हैं। इस बार भी वोटिंग हिंदू, मुस्लिम से कोसों दूर रही है। यहां सीट के पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने के पहले से ही संभावित जोर आजमाइश में लगे रहे।लेकिन सीट का आरक्षण होने पर कई दिग्गजों को झटका लगा तो कई टिकट की लाइन से बाहर होने पर मायूस होकर रह गए। अलबत्ता यहां हिंदू के नाम पर भाजपा से इकलौती प्रत्याशी ममता शुरू से आगे रही। जिनके मुकाबले में सपा की निवर्तमान अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, कांग्रेस की शहनाज बानो, बसपा से तबस्सुम खातून व निर्दलीय शबाना बानो प्रचार प्रसार में पूरी ताकत से आखिर तक डटी रहीं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा व निर्दलीय के बीच दिख रहा है। हालांकि सही तश्वीर 13 तारीख को काउंटिंग के बाद साफ होगी कि किसके सिर पर ताज बंधेगा? तब तक प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी रहेगी। वहीं नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत महसूस की है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने नगर की सभी दुकानों को बंद करा दिया था। जिससे लोग चाय पान तक के लिए परेशान रहे। वोटिंग के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रेक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारियों की पोलिंग बूथों पर पैनी नजर बनी रही। नतीजतन मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
➡️ दिनभर वोटिंग की गति पर एक नजर –
कुल वोटर- 11335, मतदान में भागीदारी – 7158.
मतदान की स्थितिः 9 बजे तक 10.96 प्रतिशत, 11 बजे तक 25.08 प्रतिशत, 1 बजे तक तथा शाम 6 बजे तक कुल 63.15 फीसदी वोट पड़े। इसके साथ अध्यक्ष पद के 11 प्रत्याशियों समेत 10 वार्ड के सदस्य 57 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। काउंटिंग 13 मई को होगी।