मथुरा। वृंदावन की सड़कों पर दौड़ते बेलगाम ओवर लोडिंग टेंपो व ई रिक्शा चालक एक बड़े हादसे को न्योता देते दिखाई दे रहे है, जबकि यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए चौराहे तिराहे पर स्थानीय पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। इसके बावजूद बेखौफ टेंपो व रिक्शा चालकों को ओवरलोडिंग कर सड़को पर दौड़ता देखा जा सकता है। कई बार ओवरलोडिंग के कारण दर्जनों लोग अपनी जान भी गवा चुके है। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों मथुरा रोड व शहरी क्षेत्र में देखा जा सकता है। मथुरा वृंदावन मार्ग पर जहां सवारियो को ओवरलोड भरकर टेंपो चालक फर्राटा मारते देखे जा सकते है। वही बिना किसी भय के महज छः या सात से अधिक सवारियो को लेकर जाने वाले ई रिक्शा में भी दर्जनो चालक भी सवारियों को बैठाकर हादसे को न्योता दे रहे है। कमाल की बात तो यह है, कि जाम के झाम से निपटारा दिलाने की लिए चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर से यह कैसे बच पा रहे है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, या तो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर लापरवाह है या फिर सब कुछ खुली आंखों से देखते हुए भी वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। सूत्रों की माने तो मथुरा वृंदावन मार्ग पर दौड़ रहे अधिकांश टेंपो लाल रंग के है। जिन्हे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही चलाया जा सकता है।