Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा के शिक्षा विभाग में प्रकाश में आया एक नया कारनामा

मथुरा के शिक्षा विभाग में प्रकाश में आया एक नया कारनामा

मथुरा। मथुरा मे फर्जी शिक्षक भर्ती के लिए बदनाम मथुरा के बेसिक शिक्षा विभाग का अब एक और नया कारनामा फिर सामने आया है.जिसको सुनकर आप भी चौक जाएंगे दरअसल विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत होने वाले बच्चों के निःशुल्क एडमिशन में बड़ी अनियमितताएं सामने आईं हैं. आरटीई की विद्यालयों की सूची में फ़र्जी यूडाइस का जमकर प्रयोग किया गया है जानकारी के अनुसार .ताजा मामला कान्हा माखन पब्लिक स्कुल की मसानी ब्रांच का है. जहाँ आरटीई की सूची मे एक स्कूल के गलत एड्रेस व यूडाइस के जरिए छह स्कुल दर्शा दिए गए हैं। इस विषय मे विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल यदुवंशी ने सीडीओ के यहां शिकायत भी की है. और बताया कि हमारे स्कूल के नाम को कई जगह दर्शाया गया है और यह गलत है जबकि जो योजना है उसके अंतर्गत हमारे यहां बच्चे शिक्षा गृहण कर रहे है वहीं इस पूरे मामले मे जब मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही और संज्ञान से इंकार किया जब RTE के फर्जीवाड़े का मामला जिलाधिकारी पुलकित खरे के पास भी पहुँचा तो उन्होंने पूरे मामले की जांच की बात कही साथ ही भरोसा दिलाया कि योजना का लाभ योग्य बच्चों को ही दिया जाएगा।अब देखना होगा कि यह विभाग द्वारा जानबूझ कर किया गया है या गलती से हुआ है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।