सासनी, हाथरस। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल परिसर से बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे तथा खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम ने रैली को रवाना करते हुए मतदान के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए । उन्होंने अधिक से अधिक मतदान को लोकतंत्र की मजबूती में सहायक बताते हुए कहा कि हमारे यह कर्तव्य बनता है, कि हम मतदान को लेकर पूरी तरह सजग हो और इसी सजगता के साथ हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं खंडशिक्षाधिकारी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदान का संदेश घर-घर पहुंचाना है। रैली जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर बस सेंट्रल बैंक, बस स्टैण्ड, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सड़क, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, होते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए गुजरी और जूनियर हाईस्कूल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार लियाकत अली, सुपरवाइजर अभिषेक कौशिक, अमित कुमार, हजारी लाल, मुकेश कुमार पाठक, प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी, समीक्षा शर्मा, विमलेश, विजय भारती, इंदू आर्या, रेखा गुप्ता, पल्लवी चतुर्वेदी, गीता शर्मा, प्रीति कुशवाहा, महावीर, पूनम शर्मा, प्रियंका, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।