जन सामना ब्यूरोः ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार से भाजपा समर्थित प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होने पर ममता जायसवाल एवं कृष्णचंद्र जायसवाल ;टिल्लू भैयाद्ध ने नगरवासियों को बधाई दी है, साथ यह भी कहा है कि नगर पंचायत ऊंचाहार का विकास अब तेजी से हो सकेगा। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के साथ -साथ अब नगर में भी भाजपा की सरकार बन गई है और यह ट्रिपल इंजन की सरकार नगर के विकास को और गति देगी, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। ममता जायसवाल ने यह भी कहा कि विकास के रथ की सारथी बनने के लिए भाजपा अब पूरी तरह से तैयार है और विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में चरणब( तरीके से विकास कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।ऊंचाहार से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर ममता जायसवाल का भारी मतों से विजई होकर निर्वाचित होने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है, सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते दिखे।
ऊंचाहार में 15 साल बाद भाजपा की वापसी
भाजपा की उम्मीदवार ममता जायसवाल ने बसपा उम्मीदवार तबस्सुम खातून को 1105 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की है। भाजपा उम्मीदवार को कुल 2573 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि बसपा उम्मीदवार को 1468 मत मिले हैं ।तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार शबाना बानो रही। उन्हें 1323 मत मिले हैं। नगर पंचायत की निवर्तमान चेयरमैन शाहीन सुल्तान को कुल 1176 मत ही मिले।