Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित हो रहे बच्चे

विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित हो रहे बच्चे

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में हरनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर के ठ.म्क चतुर्थ सेमेस्टर की 12 प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा
प्रशिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन, बच्चों की उपस्थिति, स्वल्पाहार, विद्यालय प्रबंधन ,रिपोर्ट लेखन के साथ-साथ विद्यालय संचालन में कितने प्रकार के अभिलेखों का होना अनिवार्य है। उन सभी के संबंध में 4 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंटर्नशिप प्रशिक्षण के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा समस्त शिक्षण शिक्षणेत्तर कार्यकलापों में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर दक्ष करना है। इंटर्नशिप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग है। हरनाम सिंह बघेल पीजी कॉलेज के द्वारा प्रशिक्षण में कोमल यादव ,शालू यादव ,शुभी सिंह, पूजा यादव, आरती ठाकुर ,अपर्णा सिह, शिवांगी त्रिपाठी, शिवांगी सिंह, सौम्या त्रिपाठी, अर्चना मौर्य, राना अंजुम ,सहाना अंजुम सहित एक दर्जन प्रशिक्षुओं जिनमें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति, अनुशासन, स्वल्पाहार व्यवस्था, रिपोर्ट लेखन आदि शामिल है ।साधना शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मई से 10 सितंबर 2023 तक चलेगा। पंचम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत नगर पंचायत सलोन के वार्ड संख्या 10 नई बाजार में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उस वार्ड की नवनिर्वाचित सभासद हिना परवीन का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व में भी इनका एव इनके पति मोहम्मद शरीफ गड्डी का विद्यालय में विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ एवं पीजी कॉलेज के बच्चों ने सभासद का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट करके किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष हरिश्चंद्र, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद जैदी एवं मोहम्मद इस्माइल खान के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे सभी ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए।