Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपभोक्ता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान, मौके पर पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर

उपभोक्ता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान, मौके पर पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर

मथुरा। उपभोक्ता की शिकायत पर ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दवाओं के सैंपल लिए। उपभोक्ता ने सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर के मोबाइल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम ने मंगलवार को कार्यवाही की। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने आनंद कुमार ने बताया कि कल मेरे मोबाइल पर फोन आया था। शिकायतकर्ता ने शांति मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की दवाएं बेचे जाने की बात कही थी। इस पर संज्ञान लिया गया है, मेडिकल स्टोर पर जब टीम पहुंची तो फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिला। मेडिकल स्टोर पर मौजूद लोगों ने बताया कि फार्मासिस्ट लंच करने गया है। जब टीम पहुंची करीब साढ़े तीन बजे का समय था, यह समय लंच का नहीं है। फार्मासिस्ट की अनुपस्थित में भी दवाएं बेची जा रही थीं। इस पर भी संज्ञान लिया गया है। जिस दवा की शिकायत की गई है उस पर एक्सपायरी डेट पांच मई 2023 अंकित है तो नियमानुसार इसे पूरे मई महीने तक उपयोग कर सकते हैं। जून में उपयोग नहीं कर सकते। उपभोक्ता की शिकायत पर संज्ञान लिया गया है। मानकों में दवा एक्सपायर है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को विजय सैनी निवासी जनरल गंज ने शांति मेडिकोज से चिकित्सक के पर्चे पर दवा ली थी। मेडिकल स्टोर से विजय को जो दवा दी गई उसमें एक टेबलेट का पत्ता एक्सपायरी डेट का था। विजय सैनी ने दावा लेकर घर आ गए। घर आकर जब उन्होंने देखा तो टेबलेट के पत्ते पर अंकित दिनांक के अनुसार दवा एक्सपायर हो चुकी थी। पत्ते पर पांच मई तिथि अंकित थी। जब विजय दवा के पत्ते को लेकर वापस मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और इसकी शिकायत करने लगे तो मेडिकल स्टोर संचालक ने कहा कि अंकित तिथि निकल जाने के बाद भी यह दवा एक महीने तक उपयोग की जा सकती है। इस पर विजय सैनी ने इसकी शिकायत ड्रग्स इंस्पेक्टर से कर दी।