Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य विभाग में छाई सुस्ती, पिछड़ा टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य विभाग में छाई सुस्ती, पिछड़ा टीकाकरण अभियान

-टीकाकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच रहीं एएनएम और आशा
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के चलते गर्भवती महिलाएं टीका करण के लिए इधर उधर भटक रही हैं। मुखराई गांव राल सी एच सी केंद्र के अंतर्गत आता है, एएनएम पिछले दो माह से गांव नहीं पहुंची है। महिलाएं गोवर्धन सीएचसी पर टीका लगवाने के लिए विवश हैं। उनके तीमारदारों ने राल चिकित्सा अधीक्षक एवं संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सीडीओ से की है। राधाकुंड के समीप मुखराई गांव राल स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आता है। राल स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की लापरवाही से मुखराई गांव में आशा और एएनएम नहीं पहुंच रही हैं। एएनएम की मनमानी से खास कर गर्भवती महिलाओं को टीका करण लगवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाएं टीका लगवाने दूसरे सीएचसी केंद्र गोवर्धन जाने पर विवश हैं। सीमा शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से एएनएम नहीं आ रही है। टीका के लिए गोवर्धन जाना पड़ता है। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीडीओ से की गई है।
‘‘राल सीएचसी क्षेत्र बड़ा है, स्टाफ कम है। एएनएम की ड्यूटी औरंगाबाद में लगी है।’’
-राकेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक राल।