Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को खेती से सम्बन्धित जानकारी दी

किसानों को खेती से सम्बन्धित जानकारी दी

हाथरस। किसान दिवस व कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की जनपद स्तरीय मॉनिटरिग समिति (डीएमसी) की बैठक विकास भवन, सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी व कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य रिषी जैसवाल का एफपीओ के अध्यक्ष द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में 20 एफपीओ व 3 सीवीवीओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के दूर-दराज से आये कृषकों एवं एफपीओ को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जगदीश प्रसाद मिश्र द्वारा खेती से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा कृषकों द्वारा उठायी गयी खेती किसानी की समस्याओं का निवारण किया गया। साथ ही जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सब्जी खेती व आलू कोल्ड स्टोरेज पर शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन कृषको को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके समाधान हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय कैम्प 22 मई से 16 मई तक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य रिषी जैसवाल द्वारा सीवीवीओ व एफपीओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें उन्होने सीवीवीओ व एफपीओ के सीईओ के दायित्वों के बारे में जानकारी दी तथा एफपीओ भंवरपाल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी सिकन्द्राराऊ तथा हाथरस हनी फेड प्रोयूडूसर कम्पनी वाद नगला अठवरिया की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसान दिवस में आयी हुई समस्याओं को सम्बन्धित विभाग को भेज कर समाधान करायें एवं अगले आने वाले किसान दिवस तक उनका निराकरण होना चाहिये। साथ ही निर्देशित किया गया कि गौशाला हेतु भूसा दान करने हेतु दानदाताओ को प्रेरित करें।
किसान दिवस के अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई, एआर कॉपरेटिव, एपीओ, सीडीपीओ के साथ कृषि सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनपद के सुदूर क्षेत्रों से काफी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया।