Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश में किया जा रहा जाति धर्म के आधार पर बंटवारा : जयंत चौधरी

देश में किया जा रहा जाति धर्म के आधार पर बंटवारा : जयंत चौधरी

बागपत:विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि देश में जाति और धर्म के आधार पर बंटवारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार को समरसता अभियान की शुरुआत करते हुए बागपत में पहुंचे थे। रालोद अध्यक्ष ने समरसता अभियान के अंतर्गत पांची, चमरावल, ललियाना, गौना सहवानपुर, सिंगोली तगा, भैडापुर, विनयपुर, भागौट में कार्यक्रम किए। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लोकदल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तरह ही कार्यकर्ता आगे भी एकजुट होकर मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम बांटकर लोगों को लड़ा रही है, जबकि उनका उद्देश्य लोगों को जात पात से दूर कर एक-दूसरे में भाईचारा कायम रखकर मिलाना है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को भाईचारा तोड़ने में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली सरकार में सबसे ज्यादा महिला परेशान हैं। यहां भी सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने वाले वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। देश के पीएम और उत्तर प्रदेश के सीएम धर्म पर भाषण देकर राजनीति कर रहे हैं। ऐसी राजनीति कामयाब नहीं होने देनी है और विकास की राह को चुनना है।
कार्यक्रम में खतौली विधायक मदन भैया, राष्ट्रीय सचिव सुखवीर सिंह गठीना, अहमद हमीद, डा. कुलदीप उज्जवल आदि मौजूद रहे।